वीडियो: अटलजी के नरसिम्हा राव पर ‘बिगड़े बोल’ रिकॉर्ड में तो मेरा क्यों हटाया? सदन में भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से राज्यसभा में दिए गए भाषण के कुछ हिस्से को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ से सवाल किया कि उनके भाषण के कुछ हिस्से को क्यों हटा दिया गया। जबकि भाषण में ऐसा कुछ भी गलत नहीं था। बस 6 बार मौनी बाबा कहा था।

मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति के सवाल करते हुए कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीवी नरसिम्हा राव को लेकर कमेंट किया था तब उनकी बातों को संसदीय रिकॉर्ड में रखा गया था तो फिर मेरा क्यों हटाया गया?

Comments