राहुल गांधी की हाल में पंजाब के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात हुई। इस दौरान राज्य के कई पुरुष-महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी से सीधी बात की। राहुल गांधी ने उन प्रतिनिधियों से यह जानने की कोशिश की कि कोई नेता विधायक या सांसद या फिर मंत्री बनने के बाद पंचायत स्तर के नेताओं की अनदेखी कैसे करता है। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय रखी। कई प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि सफल हो चुके नेताओं को लगता है कि जिला या पंचायत स्तर के नेता को अहमीयत देने पर वो उनका प्रतिद्वंद्वी बंन जाएगा। इसी तरह कई लोगों ने बताया कि दलबदल कर आए नेता अपने साथ आए लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पीछे धकेलते हैं।
इन प्रतिक्रियाओं पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब सरकार आती है, तो विधायक तो हावी रहता ही है, मुझे लगता है कि ब्यूरोक्रेसी भी हावी रहती है, जिसकी वजह से जो पंचायत स्तर के प्रतिनिधि हैं, जो नींव के लोग हैं उन्हें वो अहमीयत नहीं मिलती जो मिलनी चाहिए। इस पर एक प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि किसी विकास के काम के लिए सचिव की मर्जी के बिना 10,000 रुपये भी नहीं निकाल सकता है। वहीं कुछ प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य की पंचायतों में दो महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिला है, उससे काफी फायदा हुआ है।
वहीं इस दौरान कई प्रतिनिधियों ने संगठन के चुनाव नीचे स्तर तक कराने की मांग की। एक महिला प्रतिनिधि ने राहुल गांधी से कहा कि कांग्रेस में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो और उसमें सभी पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधि हिस्सा लें। वहीं इस दौरान एक पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि वह यूथ कांग्रेस से यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूथ कांग्रेस में चुनाव नहीं होता तो आज राहुल गांधी से मिलने का मौका नहीं मिलता।
इस बातचीत के दौरान कई पंचायत प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी को बताया कि पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने जो पगड़ी पहनी थी, वह बहुच अच्छी लग रही थी और उन पर काफी जंच रही थी। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें बताया कि उनकी बहन प्रियंका गांधी ने जब उनकी पगड़ी वाली फोटो मां सोनिया गांधी को व्हाट्सएप्प पर भेजी तो उन्होंने कहा कि ये तो बिल्कुल राहुल जैसा दिखता है। राहुल की इस बात पर वहां मौजूद सभी हंसने-मुस्कराने लगे।
Comments
Post a Comment