वीडियो: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली में CBI की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहे। प्रदर्शन कर रहे AAP के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है। आबकारी नीति के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताया था। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। केजरीवाल का कहना है कि बिना किसी सबूत के भी सिसोदिया को गिरफ्तार करना पड़ा क्योंकि राजनीति दबाव काफी ज्यादा था।

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। उन सबके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मनीष के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। फिर भी उनको गिरफ्तार करने का राजनीति दबाव इतना ज्यादा था कि अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं का आदेश मानना ही पड़ा।'

Comments