वीडियो: राहुल ने लोकसभा में पूछा- 2014 तक अडानी दुनिया के अमीरों में 609 नंबर पर थे, किस जादू से नंबर 2 पर पहुंच गए?
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से कई अहम सवाल पूछे। राहुल गांधी के सवालों से कई बार सत्ता पक्ष के सांसद असज नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में 609 नंबर पर थे, ऐसा कौन सा जादू है कि 9 सालों में वह नंबर दो पर पहुंच गए? इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगाए।
राहुल गांधी ने कहा कि युवा हमसे पूछ रहे हैं कि अडानी सिर्फ 8-10 सेक्टर्स में हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति 2014 में 8 बिलियन डॉलर से 2022 में 140 बिलियन डॉलर कैसे पहुंच गई। राहुल गांधी ने कहा कि एक नियम था जिसके पास हवाई अड्डों का पूर्व अनुभव नहीं है उन्हें एयरपोर्ट के विकास में शामिल नहीं किया जाता। भारत सरकार ने यह नियम बदल दिया। उहोंने कहा कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का रिश्ता गुजरात से शुरू हुआ था।
Comments
Post a Comment