वीडियो: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिली दृष्टि शर्मा, इन मुद्दों पर की बात, खुद बताया कैसी रही मुलाकात?

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर है। कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा फिलहाल जम्मू-कश्मीर में है। जम्मू-कश्मीर के सांबा के विजयपुर से इस यात्रा की आज के दिन की शुरूआत हुई। बाकी जगहों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी इस यात्रा को भरपूर प्यार मिल रहा है। बच्चे, जवान, बूढ़े सभी इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।

इस यात्रा में एक खास तस्वीर देखने को मिली। कक्षा नौ में पढ़ने वाली दृष्टि शर्मा ने राहुल गांधी से मुलाकात की और इस दौरान नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा उनसे कई प्रकार की चीजों के बारे में भी जाना। राहुल गांधी से मुलाकात कैसी रही इस बारे में खुद दृष्टि शर्मा ने बताया है।

Comments