UP: फिर खुली योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल! CM कार्यालय से एक किमी की दूरी पर धंसी सड़क, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गड्ढा मुक्त होने के लाख दावे कर रही है, लेकिन हकीकत क्या है इसका उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। दरअसल, राजधानी लखनऊ के लालबाग के गर्ल्स कॉलेज के पास सड़क धंस गई, देखते ही देखते यहां बड़ा गड्ढा हो गया। हैरानी की बात तो ये है कि हजरतगंज में मुख्यमंत्री दफ्तर यानी लोकभवन से एक किलोमीटर की दूरी पर ही ये सड़क धंस गई है।

अचानक से हुए गड्ढे की वजह से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें, यह सड़क कैसरबाग चौराहे और विधानभवन चौराहे के बीच स्थित है। गनीमत की बात है कि कोई हादसा नहीं हुआ।

आपको बता दें, पिछले महीने भी लखनऊ के पॉश इलाके विकास नगर में इसी तरह सड़क धंस गई थी। विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के पास धंस गई थी जिससे अचानक 25 फीट बड़ा गड्ढा हो गया था।

Comments