वीडियो: मुंबई में G20 बैठक के बीच सफेद-हरे चादर से झुग्गी-झोपड़ियों को ढका गया, सरकार की मंशा पर उठे सवाल

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में इन दिनों जी20 की बैठक चल रही है। बाहरी देश से यहां कई मेहमान आए हैं, इन मेहमानों की तैयारियों के लिए प्रशासन और सरकार ने मिलकर शहर के सौंदर्यीकरण का फैसला लिया है। इस मुहीम के तहत मुंबई आए मेहमानों से गंदगी और गरीबी छिपाने की कोशिश की गई। आरोप है कि मुंबई के वर्ली, बोरीवली और बांद्रा जैसे इलाकों में झुग्गियों के सामने सफेद और हरे पर्दे लगा दिए गए हैं। ताकी सड़क पर निकलने के दौरान इन पर किसी की नजर भी ना पड़े। रातों रात हुई इस तरह की सफाई से लोग भी हैरान हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

Comments