वीडियो: हाय री यूपी पुलिस! DIG ने कहा- बंदूक में गोली डालकर दिखाओ…सब इंस्पेक्टर ने नली में ही डाल दी गोली
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, बस्ती मंडल के DIG आरके भारद्वाज का निरीक्षण दौरा चल रहा था, इस दौरान वह मंगलवार को खलीलाबाद कोतवाली पहुंचे जिसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। अपने इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों का कौशल देखने के लिए सभी पुलिस वालो से हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा। इस दौरान पिस्टल, टीयर गन आदि ऐसे हथियारों को ऑपरेट कराया गया, जो कभी भी पुलिसकर्मियों को उपयोग करना पड़ा सकता था।
DIG ने वहां खड़े एक SI को बंदूक चलाने को कहा, जिसके बाद एसआई बंदूक नहीं चला सका। SI को यह भी पता नहीं था कि गोली कहां से डाली जाती है। उसने DIG के सामने बंदूक की नली में गोली डाली दी और फायर करने की कोशिश की। इसे देख DIG खुद हैरान रह गए। वहीं, जवान के पास खड़े दूसरे पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए।
Comments
Post a Comment