बैंकॉक से भारत आ रही थाई स्माइल एयरवेज के विमान में यात्रियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आसमान में कई हजार फीट ऊपर उड़ रहे विमान के भीतर यात्री आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विमान के चालक दल के सदस्य स्थिति को शांत करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
दरअसल विमान में सवार कुछ यात्रियों में आपस में कहा-सुनी हो गई, जिसको किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया। अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे एक वीडियो में, दो लोगों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में दोनों युवकों में से एक को “शांति से बात” (चुपचाप बैठो) कहते हुए सुना जा सकता है, जबकि दूसरा कहता है, “हाथ नीचे कर” (अपना हाथ नीचे करो)। वहीं कुछ सेकंड के भीतर, यह जुबानी विवाद हाथापा में बदल गया और विमान में अफरा-तफरी मच गई।
Comments
Post a Comment