राहुल गांधी का बिंदास इंटरव्यू: कौन है प्यार, कार-बाइक-स्कूटर या विमान, क्या अच्छा लगता है ड्राइव करना!

राहुल गांधी का एक इंटरव्यू जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू सड़क पर लिया गया है और इसमें राहुल गांधी ने अनोखे तरीके से जवाब दिए हैं। इस इंटरव्यू के दौरान लैंब्रेटास, ड्रोन और ईवी, विमानन आदि कई मुद्दों पर बातचीत की गई, लेकिन इस बीच होस्ट ने उनसे एक सवाल किया- आपकी दादी को आयरन लेडी कहा जाता था..इस सवाल के बीच में राहुल बोल पड़े- ”उनको गूंगी गुड़िया भी कहा जाता था’, हां, वही लोग जॉन को गूंगी गुड़िया बुलाते थी बाद में उन्होंने ही उन्हें आयरन लेडी के नाम से संबोधित किया। वो हमेशा से ही आयरन लेडी थी।”

Comments