वीडियो: 'मैं नहीं कहूंगी BJP को वोट करो', उमा भारती के इस बयान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें!

शराब बंदी को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी की परेशानी बनने वाली पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने इन दिनों बीजेपी के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। दरअसल, उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोधी समाज से कहती नजर आ रही हैं, 'मैं लोधी समाज को राजनीतिक बंधन से मुक्त करती हूं' मैं चुनाव में आऊंगी, मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन यह नहीं कहूंगी कि लोधियों तुम बीजेपी को वोट करो। मैं सभी से कहती हूं कि तुम बीजेपी को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं। लेकिन मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे। अब आपको अपने आसपास का हित देखना है।' उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Comments