वीडियो: जानें कौन हैं Nadav Lapid? जिन्होंने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताया

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को अश्लील और अनुचित बताने वाले नादव लैपिड के बारे में हम आपको आज बताएंगे। नादव लैपिड का जन्म इजरायल के टेल अवीव में हुआ और उन्होंने टेल अवीव विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले नादव लैपिड ने इजराइल की सेना में अपनी सेवा दी है।

सैन्य सेवा देने के बाद ही उन्होंने यरुशलम में सैम स्पीगल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल से डिग्री ली और फिर वह पेरिस चले गए। उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं लेकिन नादव लैपिड को शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्रीज के लिए जाना जाता है।

Comments