वीडियो: गढ्ढा मुक्त UP का सच कैमरे में कैद! बलिया की सड़कों का हाल बता रहा था राहगीर, पीछे पलट गया रिक्शा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2017 में राज्य को गड्ढा मुक्त करने का जनता से वादा किया था। लेकिन हर वादे की तरह ये वादा भी ठंडे बस्ते में चला गया है। और जब उस वादे की सच्चाई पूछी जाती है तो सरकार जवाब देना भी सही नहीं समझती है। यूपी वाकई में गड्ढा मुक्त हुआ भी है कि नहीं.. इस सवाल का जवाब भले ही सरकार ना दे लेकिन आज जो इस वीडियो में आप देखेंगे वो आपके सारे सवालों का जवाब होगा।
ये वीडियो यूपी के बलिया का है। जहां एक पत्रकार को राहगीर जमीनी हकीकत बता रहा था। इस दौरान कैमरे में वो घटना कैद हो गई, जिससे योगी सरकार के सारे दावों की महज चंद सेकंड में हवा निकल गई। दरअसल, जब रिपोर्टर राहगीर से बात कर रहा था, तभी अचानक गड्ढे में रिक्शा पलट गया। वीडियो गड्ढे में पलटते हुए रिक्शे को देखा जा सकता है। बारिश के बाद सड़क पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
Comments
Post a Comment