आतंक पर NIA का एक्शन! D गैंग का ठिकाना बताने वालों को मिलेगा लाखों रुपये का इनाम, लिस्ट में दाऊद समेत इन लोगों के नाम
सीमा पार पाकिस्तान में बैठक मुंबई अंडरवर्ल्ड का धंधा चलाने वाली D कंपनी की अब खैर नहीं है। दाऊद के गुंडों और गुर्गों को पकड़वाने के लिए NIA ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनआई ने इन गुंडों को पकड़वाने में मदद करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। NIA ने घोषणा की है कि जो भी शख्स दाऊद इब्राहिम को पकड़वाने में मदद करेगा उसे 25 लाख रुपए दिए जाएंगे, वहीं दाउद के खासमखास छोटा शकील को पकड़वाने पर 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, इसके अलावा अनीस, चिकना और मेमन को पकड़वाने में मदद करने वाले को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे
बता दें, डी कंपनी के जिन लोगों को पकड़वाने के लिए इनामों की घोषणा की गई है, उनमें दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम उर्फ हाजी अनीस, दाऊद इब्राहिम का करीबी जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना, शकील शेख उर्फ छोटा शकील, इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन के नाम शामिल है।
Comments
Post a Comment