सार्थक हो रहा 'भारत जोड़ो यात्रा' का मकसद! हजारों की संख्या में जुड़ रहे लोग, ऐसे बढ़ा रहे भारत यात्रियों का उत्साह
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीसरे दिन भी जारी है। यात्रा की आज की शुरूआत तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल शहर से हुई। कांग्रेस के उत्साहित समर्थकों की हजारों की संख्या में इस यात्रा से जुड़ने का सिलसिला जारी है।
यात्रा की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उससे इस यात्रा की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां तक नजरें जा रही है वहां तक लोगों की लंबी लंबी कतारे नजर आ रही है। स्थानीय लोग गली, नुकक्ड़ चौक चौराहो और बलकनी से भारत यात्रियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी से अलग अलग तरह के लोग मिल रहे हैं और अपनी समस्याओं के बारे में उनको बता रहे हैं। ऐसे में यात्रा का मकसद भी सार्थक हो रहा है। देखें ये रिपोर्ट
Comments
Post a Comment