कन्याकुमारी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा केरल से गुजरते हुए कर्नाटक के रास्ते पर है। इस यात्रा का नेतृत्व बेशक राहुल गांधी कर रहे हैं लेकिन यात्रा में चलने के लिए देशभर से 117 यात्रियों का चुनाव किया गया था। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख, शाहनवाज आलम भी पिछले 15 दिनों से इस यात्रा के साथ चल रहे हैं।
भारत के एक नागरिक के तौर पर उन्होंने इस यात्रा के दौरान क्या कुछ देखा, क्या सीखा...दक्षिण भारत किस प्रकार से उत्तर भारत से अलग है और तमाम तरह की भिन्नताओं के बाद भी - वो क्या है जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ता है। इन तमाम मुद्दों पर शाहनवाज आलम से बातचीत का संपादित अंश।
Comments
Post a Comment