'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच स्कूली छात्रों से मिले राहुल गांधी, पेंटिंग कॉम्पिटिशन के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

'भारत यात्रियों' के शिविर स्थल पर गुरुवार सुबह झंडा फहराने के बाद राहुल गांधी ने तमिलनाडु में कन्याकुमारी के जवाहर बाल मंच का रूख किय, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अन्ना कहकर बुलाया और कहा कि हम राहुल अन्ना से अनुरोध करते हैं कि वो अपनी बात रखे।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। राहुल गांधी ने इस दौरान जवाहर बाल मंच द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को अवॉर्ड भी दिया। आपको बता दें, इस प्रतियोगिता में 224 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें 178 ड्रॉइंग प्रदर्शित की गई। इस दौरान स्कूल का परिसर भारत जोड़ो बच्चे जोड़ो के नारों से गूंज उठा।

आपको बता दें, इस प्रतियोगिता की थीम भारत जोड़ो यात्रा पर आधारित थी।

Comments