उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का सुनहरे सपने दिखा रही है। सरकार के सपनों पर वर्तमान भारी पड़ा है। बारिश के थपेड़ों ने सरकार के साथ जनता को हकीकत से रूबबरू करा दिया है। राजधानी लखनऊ से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आया है उसे देख आपको ये नहीं लगेगा कि ये नवाबों का शहर है। कहीं अस्पताल डूबे है तो कहीं घुटनों भर पानी में पूरा मोहल्ला जल्मग्न है।
आलम ये है कि सीएम योगी को भी इस जलभराव के चलते अपना अस्पताल का दौरा तक रद्द करना पड़ा। राजधानी में पिछले 2 दिनों में हुई बारिश ने पूरी की पूरी तस्वीर बदलकर रख दी है। सड़कें दरिया बन गई हैं। जहां तक नजरें जा रही है पानी पानी नजर आ रहा है।
Comments
Post a Comment