नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में इस बार बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के गुर्गों ने बवाल मचाया। श्रीकांत त्यागी के करीब 15 गुर्गे रविवार रात अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली महिला के फ्लैट में जाकर धमकी देने लगे। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे तो गुर्गों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। बीजेपी सांसद महेश शर्मा इस घटना को लेकर बेहद गुस्से में दिखे। मौके पर मोबाइल से किसी से बात करते हुए उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है, कि ये सब हमारी सरकार में हो रहा है।
Comments
Post a Comment