2002 गुजरात दंगो के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया है। गुजरात सरकार के इस फैसले को लेकर केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर सवाल उठ रहे हैं। केंद्र और गुजरात में बीजेपी की सरकारें हैं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर गुजरात सरकार और पीएम मोदी से कई सवाल किए हैं। पवन खेड़ा गुजरात सरकार पर देश को गुमराह करने के आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने जिस दावे के तहत दोषियों को रिहाई की है वो सरासर गलत और झूठ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने के अंदर उस पर गुजरात सरकार से फैसला लेने के लिए कहा था। कोर्ट ने खुद कोई निर्णय नहीं दिया है।
Comments
Post a Comment