'ED के दुरुपयोग' के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता

कांग्रेस ने ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, कीमतों में वृद्धि से लेकर जीएसटी तक कई मुद्दों पर संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला। लेकिन, पुलिस ने उन्हें मार्च करने से रोका जिसके बाद राहुल गांधी बीच सड़क पर बैठ गए। लगभग 30 मिनट तक चले गतिरोध के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया। रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और दूसरे कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, कीमतों में वृद्धि से लेकर जीएसटी तक कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेता राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें पुलिस द्वारा रोका गया।

कांग्रेस ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला। पार्टी ने कहा, "तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।"

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये मोदी जी और अमित शाह जी की साजिश है कि विपक्ष को खत्म करना और हमारी आवाज बंद करना है। हम इससे डरने वाले नहीं है। हम लड़ते रहेंगे।

Comments