अब तक देखे गए सबसे सक्रिय धूमकेतुओं में से एक 14 जुलाई को पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा। इस धूमकेतु का नाम C/2017 K2 (PANSTARRS) यानी कि K2 रखा गया है। इसे पहली बार 2017 में देखा गया था, जो अब धरती की तरफ बढ़ रहा है। आइए जानते हैं कि इससे पृथ्वी को कितना खतरा है?
Comments
Post a Comment