वीडियो: केरल में राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत, एक झलक पाने के लिए भारी बारिश में उमड़ी भीड़

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर केरल के कन्नूर पहुंचे। जहां कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ स्वागत कियाष। राहुल गांधी एयरपोर्ट से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में राहुल गांधी लोगों से मिलते हुए गए, कहीं उन्होंने बच्चे को प्यार किया, तो कई लोग उनकी फोटो खींचने लगे।

वहीं लगातार हो रही बारिश भी लोगों का हौंसला नहीं डगमगा पाई। अपने नेता राहुल गांधी के एक झलक देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग भारी बारिश के बीच खड़े रहे। आपको बता दें, राहुल गांधी वायनाड में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने वायनाड दौरे के दौरान राहुल गांधी मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

Comments