मूसेवाला हत्याकांड: 'केकड़ा' के साथ रेकी करने वाला केशव चढ़ा पुलिस के हत्थे, हमलावरों को हथियार सप्लाई करने का आरोप

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की परतें अब खुलने लगी हैं। शार्प शूटर सौरव महाकाल के पुणे से पकड़े जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक और शार्प शूटर केशव और उसके साथी चेतन को भठिंडा से अरेस्ट किया है।

केशव को रेकी करने वाले केकड़ा के साथ देखा गया था। केशव पर शार्प शूटर्स को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। यहीं नहीं हत्या वाले दिन यानी 29 मई को सिरसा के कालांवाली के संदीप उर्फ केकड़ा और निक्कू के साथ यही केशव मूसेवाला के गांव पहुंचा था।

Comments