'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर दूंगा सलमान' धमकी के बाद 'भाईजान' की बढ़ी सुरक्षा, गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची पुलिस
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। जी हां सलमान के पिता जब मॉर्निग वाक पर गए थे तो उन्हें एक बेंच पर समलान को मारने वाला धमकी भरा लैटर मिला, इस धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गई है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी लोग सलमान खान को लेकर काफी चिंतित हैं।पुलिस भी अब इस मामले में अलर्ट मोड में है और पूरे मामले में संजीदगी से जांच कर रही है
इन सबके बीच किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता की सुरक्षा सख्त कर दी है। जानकारी के मुताबिक आज मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची।
Comments
Post a Comment