Elon Musk के पिंजरे में कैसे आई ट्विटर की 'चिड़िया'? जानें एक महीने से भी कम वक्त में कैसे बिक गई 16 साल की कंपनी
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter का मालिक बदल गया है। टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ट्विटर की चिड़िया को अपने पिंजरे में कैद करने में कामयाब हो गए। महज एक महीने से भी कम समय के भीतर मस्क ने 16 साल पुरानी इस कंपनी को खरीद लिया है। ये डील 44 बिलियन यानी 3368 अरब रुपये में फाइनल हो गई है।
आज हम आपको इस वीडियो में बताएंगे कि आखिर 16 साल पहले बनी ये कंपनी कुछ दिनों में कैसे बिकी और कैसे एलन और ट्वविटर की डील हुई।
Comments
Post a Comment