वीडियो: कोरोना को लेकर इन राज्यों से आ रही डराने वाली खबर! जानें चौथी लहर पर क्या बोले एक्सपर्ट्स?
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार बनानी शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली और उससे सटे शहर यानी एनसीआर में कोविड के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। इस बार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले ज्यादा आ रहे हैं जिसके बाद से एक बार फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अप्रैल में कोरोना के आंकड़ों में यह उछाल क्यों है? क्या यह चौथी लहर की आहट है? क्या नया XE वैरिएंट और चुनौतीपूर्ण होगा?हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि ये चिंता की कोई बात नहीं है, डॉक्टरों द्वारा जरूरी चीजें जैसे मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।
Comments
Post a Comment