'फौज को जानवर कहना महंगा पड़ा इमरान खान को, शरीफ ने भी दिया इमरान को हटाने में फौज का साथ'

पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें इमरान खान को हटाना पड़ा। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुजम्मिल सुहरवर्दी का कहना है कि इमरान खान को हटाने में नवाज शरीफ ने फौज का ही साथ दिया। हालांकि नवाज शरीफ को भी पहले फौज ने ही हटाया था। मुजम्मिल सुहरवर्दी का यह भी कहना है कि पाक सेना ने जब 'न्यूट्रल' रहने की बात की थी तो इमरान खान ने फौज को जानवर कहा था, उन्हें यही बयान काफी महंगा पड़ गया।

Comments