पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुजम्मिल सुहरवर्दी का कहना है कि पाकिस्तान में राजनीतिक और संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है। उनका कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव को तो नाकाम करने में इमरान खान सफल रहे लेकिन सरकार बचाना उनकी शायद प्राथमिकता में था ही नहीं। पाकिस्तान के हालात पर एडिटर-इन-चीफ ज़फ़र आग़ा ने मुजम्मिल सुहरवर्दी से बातचीत की।
Comments
Post a Comment