वीडियो: हो जाएं अलर्ट! भारत में कोरोना फिर दिखा सकता है कहर, दैनिक मामलों में 90 प्रतिशत उछाल! मचा हड़कंप
कोरोना को लेकर अब तक जितनी लापरवाही हो चुकी है अब उसे भुलाकर फिर से सतर्क होने का समय आ गया है। एक बार फिर से कोरोना को लेकर डरना जरूरी हो गया है। फिर से मास्क, सैनिटाइज और खास कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर दीजिए नहीं तो वो दिन दूसर नहीं जब कोरोना के आंकड़ों में आपका भी नाम शामिल हो जाएगा।
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 2,183 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन की तुलना में करीब 89.8 फीसदी ज्यादा है। बीते रविवार को देश में करीब 1,150 कोरोना के केस आए थे। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4,30,44,280 हो गई है। इनमें से 5,21,965 लोगों की मौत हुई है।
Comments
Post a Comment