PM मोदी के गढ़ वाराणसी में राहुल-प्रियंका गांधी से घबराई BJP? काशी विश्वनाथ तक नहीं जाने दी काफिले की गाड़ी

कांग्रेस के दिग्गज नेता 7वें चरण के चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी में मौजूद है। मोदी के गढ़ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी सियासी हुंकार भर दी है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार को पैदल ही काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे गए। इस दौरान बीजेपी की घबराहट भी देखने को मिली यही वजह है कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ के दर्शनों के लिए जा रहे थे तो उन्हें बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया।

दरअसल पुलिस का कहना था कि काफिले की गाड़ियां वहां गेट तक नहीं जा सकती है। जिसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी से ऑटो में बैठकर जाने के लिए पुलिस की ओर से कहा गया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं की नाराजगी देखी गई और बाद में राहुल और प्रियंका गांधी पैदल ही काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचे।

Comments