वीडियो: गेंद पर थूक से लेकर विवादित मांकडिंग कानून तक, जानिए MCC ने क्रिकेट के किन नियमों में किए बदलाव

क्रिकेट के नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं और क्रिकेट के ये नियम मेलबर्न क्रिकेट क्लब तय करती है। ऐसे में अब क्रिकेट के फैन्स के लिए एक बार फिर काफी कुछ फिर से याद करने का मौका आ गया है। मंगलवार यानी 8 मार्च 2022 को MCC द्वारा नए नियमों का ऐलान किया गया है।

MCC द्वारा बदलाव किए गए क्रिकेट के नए नियम के मुताबिक अब क्रिकेट बॉल पर सलाइवा यानी थूक का इस्तेमाल करना हमेशा के लिए बैन हो गया है, इसके साथ ही कैच को लेकर, मांकडिंग के कानूम समेत कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। आज इस वीडियो में हम आपको उन्हीं कानूनों के बारे में जानकारी देते हैं।

Comments