वीडियो: योगी के 'बुलडोजर' से नहीं हट पाए ये 'माफिया', 8 में से पांच बाहुबली चुनाव जीतने में रहे कामयाब!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कई रिकॉर्ड बने। जनता ने इस चुनाव में कई बाहुबलियों को नकार दिया। लेकिन कई माफिया ऐसे भी रहे जिसे योगी के 'बुलडोजर' भी नहीं हटा पाए हैं। सदन पहुंचे बाहुबली की लिस्ट में राजा भैया, सुशील कुमार, अभय सिंह समेत कई शामिल हैं।

Comments