'नोएडा से बेटे पंकज को जिताने के लिए गंदी राजनीति कर रहे राजनाथ' SP प्रत्याशी के गंभीर आरोप, आत्महत्या की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब महज दो दिन बाकी रह गया है। ऐस में अलग अलग जगह से प्रत्याशियों की ओऱ से की जा रही तैयारियों की तस्वीरें सामने आ रही है। लेकिन नोएडा से प्रत्याशी की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, नोएडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुनील चौधरी और उनकी पत्नी अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगी।
यह देखकर मीडिया ने जब उनसे पूछा कि आखिर क्या हुआ है तो उन्होंने बताया कि वे इतने परेशान हो चुके हैं कि अब उनके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस-प्रशासन ने उनके साथ भेदभाव करना बंद नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। खास कर बीजेपी की ओर से नोएडा से प्रत्याशी पंकज सिंह पर सुनील चौधरी ने गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया।
Comments
Post a Comment