वीडियो: ब्रज में होली का हुआ शुभारंभ, बसंत पंचमी पर बांके बिहारी मंदिर में बरसा अबीर-गुलाल

बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार की सुबह ठाकुरजी ने भक्तों संग अबीर-गुलाल से होली खेलकर ब्रज में 40 दिवसीय होली का आगाज किया। ठाकुरजी को गुलाल अर्पित करने बाद सेवायतों ने गुलाल से भरे थाल से श्रद्धालुओं पर गुलाल की बौछार की। बता दें, ब्रज में 40 दिवसीय फाग महोत्सव की शुरुआत हो गई है। ब्रज में बसंत पंचमी पर होली खेलने के साथ ही ब्रज के लगभग सभी मंदिरों में होली महोत्सव की शुरुआत हो जाती है।

Comments