एक फरवरी यानी मंगलवार को मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की, जिनमें ई-पासपोर्ट भी शामिल है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ई-पासपोर्ट जारी करेगी। ई-पासपोर्ट में नागरिकों की पहचान के लिए रेडियो-फ्रीकेवेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) और बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आने वाला ई-पासपोर्ट मौजूदा पारंपरिक प्रिंटेड पासपोर्ट का अपग्रेडेड वर्जन होगा। ई-पासपोर्ट को लाने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा के मामले में इसे और ज्यादा मजबूत बनाना और विश्व स्तर पर इमिग्रेशन को आसान बनाना है। चलिए आपको हम इस वीडियो में इस ई पासपोर्ट के फायदे के बारे में बताते हैं। साथ ही बताएंगे कि ये पासपोर्ट कब और किन्हें जारी होंगे।
Comments
Post a Comment