रायबरेली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार, 5 साल में BJP ने अलगाव पैदा करने के अलावा कुछ नहीं किया :सोनिया गांधी
उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्चुअल रैली कर जनता को संबोधित किया। सोनिया गांधी ने कहा कियूपी में भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही कोई राहत। कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से की गई सारी कोशिशों पर भाजपा ने पाबंदी लगा दी। महंगाई की मार से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की।
सोनिया गांधी ने साथ ही मोदी-योगी सरकार पर कांग्रेस द्वारा लोगों के विकास के लिए लाई गई योजनाओं को बंद करने पर भी हमला बोला। सोनिया गांधी ने कहा कि रायबरेली के साथ इस सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है।
Comments
Post a Comment