बर्फ की सफेद चादर ने कश्मीर की वादियों को अपनी आगोश में लिया, गुलमर्ग में 15 इंच तक बिछी बर्फ की चादर
जम्मू-कश्मीर के सटे इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से मौसम का मिजाज बदल रहा है। कश्मीर से लेकर श्रीनगर तक भारी बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिला है। पूरी घाटी में सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है और श्रीनगर शहर में जमीन पर करीब 5 इंच बर्फ जम गई है। इसके अलावा गुलमर्ग में जमीन पर 15 इंच बर्फ जमा हो गई है, जबकि घाटी के अन्य स्थानों पर बर्फ की गहराई 4 से 8 इंच के बीच है। उधर मौसम विभाग के इस महीने के अंत तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।
Comments
Post a Comment