RT-PCR की पकड़ में भी नहीं आ रहा है ओमिक्रॉन का ये सब-स्ट्रेन, चोरी छिपे कर रहा वार, इन देशों में मिले केस
पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस के बीच एक और टेंशन वाली खबर सामने आई है। जानकारों की मानें तो अब ओमिक्रॉन का सब स्ट्रेन लगातार लोगों को चपेट में ले रहा है, हैरानी की बात ये है कि ये स्ट्रेन RT-PCR में भी पकड़ में नहीं आ रहा है।
आपको बता दें, इस स्ट्रेन के तीन देशों में केस मिले हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। इसे छिपकर वार करने वाला इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी इसका पता नहीं चल पा रहा। इस BA.2 सब-स्ट्रेन को ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’ कहा जा रहा है।
इसका खुलासा होने के बाद पूरे यरोप में संक्रमण की एक नई लहर आने का खतरा बढ़ गया है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट में तीन सब-स्ट्रेन हैं- BA.1, BA.2, और BA.3
Comments
Post a Comment