कोरोना काल के बीच होने वाले चुनाव से पहले चुनाव आयोग की निष्पक्षता और कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, यही नहीं केंद्र और यूपी की डबल इंजन की सरकार की ओछी राजनीति भी साफ दिखने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी को छोड़ अन्य दल अगर चुनाव प्रचार मैदान में करने उतर रहे हैं तो उनके खिलाफ FIR कर दी जा रही है। इसमें मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी शामिल हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले का है। जहां नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के प्रचार प्रसार के लिए आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कोरोना नियम तोड़ने का आरोप लगाकर FIR दर्ज कर दी जाती है। लेकिन अमरोहा में जब बीजेपी विधायक जुलूस निकाल रहे हैं तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
Comments
Post a Comment