वीडियो: क्रिप्‍टो बाजार के क्रैश का इस देश ने उठाया फायदा, चंद सेकंड में खरीद डाले इतने करोड़ के Bitcoin

पिछले साल बिटकॉइन को लीगलाइज बनाने वाला मध्य अमेरिकी देश 'अल सल्वाडोर' अपने खजाने में बिटकॉइन की संख्या को कई गुना बढ़ा रहा है। बिटकॉइन में आई हालिया गिरावट के बाद अल सल्वाडोर ने 15 मिलियन डॉलर (लगभग 110 करोड़ रुपये) में 410 और बिटकॉइन टोकन का एक बैच खरीदा है। हाल के दिनों में बिटकॉइन की कीमतें 42,270 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) से गिरकर 35,000 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) पर आ गई हैं।

देश में क्रिप्‍टो को स्‍वीकार करने के लिए राष्‍ट्रपति बुकेले कई पहल कर रहे हैं। इनमें बिटकॉइन एटीएम की स्‍थापना से लेकर अल साल्वाडोर के लिए चिवो नाम का बिटकॉइन वॉलेट बनाने जैसी कोशिशें शामिल हैं। इस बीच दुनिया के बाकी हिस्‍सों में क्रिप्टो सेक्‍टर को रेगुलेट करने पर चर्चा जारी है।

Comments