टेनी के इस्तीफे को लेकर विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल बोले- मोदी कैबिनेट में बैठा है एक हत्यारा, उसे बख्शेंगे नहीं
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ विपक्ष हमलावार है। मंगलवार को अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एक बार फिर विपक्ष लखीमपुर मामले को उठा रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा है कि ये मंत्री के बेटे ने किसानों के खिलाफ, किसानों को मारा है, जीप के नीचे कुचला है। राहुल गांधी ने कहा कि रिपोर्ट में साफ पता चलता है कि ये साजिश है। वहीं पीएम इस मामले पर कुछ नहीं करते, ना कहते हैंं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जैसे ही मैं बोलना बंद करूंगा तो मीडिया दूसरे मुद्दों पर सवाल करती है, ताकी मामला डायवर्ट हो जाए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि ना मीडिया अपना काम कर रही है ना ही सरकार, सच्चाई ये है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने का काम किया है। पीएम एक तरफ कहते हैं किसानों से मैं माफी मांगता हूं, वहीं दूसरी ओर पीएम किसानों के हत्यारे को कैबिनेट में जगह दे रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम ये संदेश देना चाहते हैं कि जो किसानों के खिलाफ, आम जनता के खिलाफ किया जा रहा है उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हम जेल में डालकर दिखाएंगे चाहे आज या कल, लेकिन छोड़ेंगे नहीं।
Comments
Post a Comment