तमिलनाडु में कुन्नूर के पास सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश होने से ठीक पहले का वीडियो आया सामने! देखें

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर को उड़ते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय लोगों ने शेयर किया है, जो घटनास्थल के पास मौजूद थे। वीडियो में हेलीकॉप्टर और उसकी आवाज को सुना जा सकता है।

हेलीकॉप्टर में सीडीए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सुरक्षा अधिकारी सवार थे। हेलीकॉटर क्रैश होने के चलते उसमें सवार सीडीएस रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।

Comments