लखीमपुर कांड पर लोकसभा में राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव से डरी मोदी सरकार? सदन स्थगित, कांग्रेस ने उठाए सवाल

लखीमपुर कांड को लेकर संसद में भारी हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद सदन का कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है इसलिए सदन को बाधित किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा कि फैसला आ गया है और एक मंत्री शामिल हैं, चर्चा की अनुमति दी जाए। लेकिन वे चर्चा नहीं करना चाहते। राहुल गांधी ने कहा कि निश्चित रूप से मंत्री टेनी को इस्तीफा देना चाहिए।

आपको बता दें, इससे पहले लखीमपुर कांड को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। राहुल गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग की है।

Comments