गुजरात के सूरत से आग की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शहर के पांडेसरा जीआईडीसी स्थित राणी सती मिल में भीषण आग लगी है। उधर आग की सूचना मिलते ही दमकल के 15 गाडिय़ा घटना स्थल पर पहुंच गई।
बता दें, आग के कारण पूरे इलाके में दो किलोमीटर तक धुंआ ही धुआं दिखायी दे रहा है। फिलहाल दमकलकर्मी पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। जानकारी के मुताबिक पांडेसरा जीआईडीसी में राणी सती डाईंग प्रीटिंग मिल के अंदर अचानक आग लग गई और आग ने जल्द ही पूरी मिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण है कि इसका धुंआ दो किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि डाइंग प्रीटिंग के अंदर जो केमिकल और यार्न का उपयोग होता है, वह पेट्रोलियम उत्पादों से बने होते हैं और अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं। इस पदार्थ को केवल पानी से बुझा पाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है इसलिए दमकलकर्मी पानी में फॉर्म मिलाकर उसकी बौछार कर रहे हैं ताकि आग पर जल्दी से काबू पाया जा सके।
Comments
Post a Comment