संसद परिसर में राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, 12 विपक्षी MP के निलंबन रद्द करने की मांग
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है। इन सबके बीच संसद के बाहर और अंदर विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन भी जारी है।
राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने आज भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे।
इसके अलावा राज्यसभा के निलंबित 12 विपक्षी सदस्य सांसद ससंद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। शीतकालीन सत्र से निलंबित टीएमसी सांसद डोला सेन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांसदों का निलंबन बहुमत वालों के अहंकार को दर्शाता है। जब वे विपक्ष में थे तो वे संसद की कार्यवाही को भी बाधित करते थे। न्याय नहीं मिलने तक हम अपना धरना जारी रखेंगे
Comments
Post a Comment