अगर आप भी हैं इस बैंक के ग्राहक तो डेबिट कार्ड पर उठा सकते हैं EMI सुविधा! 24 महीने तक भुगतान का मिलेगा मौका

त्योहारी उत्साह को बढ़ाने के लिए अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी अपने ग्रहाकों को तरह तरह के ऑफर्स और कई सुविधाएं भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में इंडसइंड बैंक ने भी अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन में बेहद जरूरी सुविधा दी है।

इंडसइंड बैंक ने डेबिट कार्डों पर ईएमआई सुविधा शुरू करने की घोषणा की हैय़ ताकि ग्राहक अपने हाई वैल्यू लेनदेन को आसान किस्तों में बदल सकें। आपको बता दें, बैंक का डेबिट कार्डधारक मर्चेंट पीओएस टर्मिनल पर अपना कार्ड स्वाइप/टैप करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।

Comments