वीडियो: प्रियंका गांधी का CM योगी पर हमला, कहा-खाद वितरण की व्यवस्था करने में पूरी तरह फेल हुई यूपी सरकार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के ललितपुर पहुंची। प्रियंका गांधी ने यहां पहुंचकर खाद की किल्लत से जान गंवाने वाले किसानों के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि एक किसान की कथित तौर पर खाद के लिए लगी लाइन में मौत हो गई थी। प्रियंका मृतक किसान के परिजनों से मिलीं।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जिन 4 परिवारों से मुलाकात की, उसमें दो लोगों ने आत्महत्या की है और दो लोगों की खाद के लिए लगी लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हुई है, ये स्पष्ट है कि सरकार खाद वितरण की व्यवस्था करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है ।
Comments
Post a Comment