वीडियो: लखीमपुर में 'किसान नरसंहार' पर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, न्याय की उठाई आवाज

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित चाहते हैं कि उन्हें इंसाफ मिले। राहुल ने कहा कि अगर पिता मंत्री है तो निष्पक्ष जांच कैसे होगी? वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को लखीमपुर खीरी कांड के संबंध में सारी जानकारी दी। हमारी 2 मांगें हैं- मौजूदा जजों से स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए। न्याय तभी संभव होगा

Comments