लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए राहुल गांधी आज दो राज्यों के सीएम के साथ लखनऊ और लखीमपुर जाएंगे। इसे लेकर राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि यह किसानों का मुद्दा है। प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की हुई इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल ने आगे कहा कि हमें मार दिया जाए, गाड़ दिया जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता...हमारी ट्रेनिंग ऐसी हुई है। यह किसानों का मुद्दा है। मैं लखनऊ जाकर जमीनी हकीकत पता करना चाहता हूं।
Comments
Post a Comment